Home » सरायकेला-खरसावां : सरायकेला सदर अस्पताल में इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस से 33 प्रकार की बीमारियों का होगा ऑनलाइन सर्विलांस, बीमारियों की होगी निगरानी
सरायकेला-खरसावां : सरायकेला सदर अस्पताल में इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस से 33 प्रकार की बीमारियों का होगा ऑनलाइन सर्विलांस, बीमारियों की होगी निगरानी
सरायकेला-खरसावां : इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के तहत तेजी से संक्रमण फैलाने वाली बीमारियों की अब ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए इस नए पहल के तहत तेजी से संक्रमण फैलाने वाले 33 प्रकार की बीमारियों की पहली बार ऑनलाइन सर्विलांस किया जा रहा है। पहले तेजी से संक्रमण फैलाने वाली कुल 22 बीमारियों को चिन्हित किया गया था। जिनका ऑफलाइन तरीके से डाटा तैयार करते हुए बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रयास किया जाता था। ऑफलाइन व्यवस्था में काफी समय लगते हैं। इससे बीमारियों का प्रचार तेजी से होने के कारण कई बार विकराल स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। वर्तमान में इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम के तहत 33 प्रकार की तेजी से संक्रमण फैलाने वाली बीमारियों की ऑनलाइन निगरानी होने से वैसे बीमारियों के रोकथाम में तेजी आएगी।
क्या कहते हैं डॉक्टर साहेब
प्रोग्राम के जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. जुझार मांझी बताते हैं कि नई ऑनलाइन व्यवस्था के तहत जल्दी से किसी खास बीमारी के प्रकार की जानकारी स्वास्थ विभाग को मिल सकेगी। इसके बाद उसी के आधार पर स्वास्थ्य विभाग तेजी से बीमारी के प्रसार और रोकथाम के लिए पहल कर सकेगी। प्रोग्राम के तहत सभी एएनएम और कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। एक अप्रैल से ऑनलाइन सर्विलांस की कवायद करते हुए एएनएम और नर्सें अपने अपने क्षेत्र से प्रतिदिन चिन्हित किए गए 33 प्रकार की संक्रमण वाली बीमारियों से प्रभावित लोगों का डाटा तैयार कर इसके पोर्टल में फीड करेंगी।