डांगोवापोसी : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधपुर रेल मंडल के सौजन्य से आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट में डांगोवापोसी ऑपरेटिंग विभाग की टीम विजेता बनी. इसी तरह से ऑपरेटिंग बांसपानी की टीम उप-विजेता रही. इसमें आरएस सोलंकी मैन ऑफ द मैच और आदित्य पांडे मैन ऑफ द सिरीज रहे.
बैडमिंटन चैंपियनशिप में प्रदीप किस्पोट्टा और आदित्य की जोड़ी विजेता और किशन एवं छोटे सोय की जोड़ी उप-विजेता बनी. टेबल टेनिस की बात करें तो इस प्रतियोगिता में गौरी शंकर और मनोज गुप्ता की जोड़ी विजेता तथा परवेज आलम और छोटू सोय की जोड़ी उप-विजेता रही.
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
प्रतियोगिताओं के पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एडीएन डीपीएस, एआरएम डीपीएस, एडीईई डीपीएस और बीके कुंड रहे. प्रतियोगिता को सफ़ल बनाने में डांगोवापोसी के रेल कर्मचारियों की भी प्रमुख भूमिका रही.