रांची : रांची के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में बारह जनवरी से पहला महिला हॉकी इंटरनेशनल लीग, एचआईएल आयोजित होगा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के इस मुकाबले को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. रविवार से राजधानी रांची एक बार फिर खेल के रंग में रंग जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी मुकाबले को लेकर एक ओर जहां रांचीवासियों में जबरदस्त उत्साह है वहीं, इसको लेकर तैयारी भी पुख्ता हो गई है.
ओपनिंग मैच दिल्ली एसजी पाइपर और ओड़िशा वारियर्स के बीच
बारह हजार दर्शकों की क्षमता वाला एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम जहां सज-धजकर तैयार है, वहीं चारो टीमें रांची की धरती पर पहुंच चुकी हैं. रविवार को ओपनिंग मैच दिल्ली एसजी पाइपर और ओड़िशा वारियर्स के बीच होगा. सूरमा क्लब और शार्ची राह बंगाल टाइगर की टीम बाद मे मैदान मे उतरेगी. शनिवार को ओपनिंग सेरेमनी को लेकर पूर्वांभ्यास किया गया. तैयारी बताती है कि ओपनिंग सेरेमनी में झारखंड की लोक संस्कृति की झलक लोगों को झूमने पर मजबूर कर देगी. इस मुकाबले का फाइनल मैच गणतंत्र दिवस के दिन होगा. खेल के इस महाकुम्भ का गवाह बनने विदेशी मेहमानों का भी रांची आना जारी है. इंतजार घंटों में सिमट गया है तो आप भी इन ऐतिहासिक पलों का दीदार कीजिए.
देश-विदेश के खिलाड़ियों की पहली पसंद
हॉकी झारखंड के सीईओ रजनीश कुमार ने बताया कि रांची मे एचआईएल का यह पांचवां एडिशन है. रांचीवासियों के लिए यह बड़े ही गर्व का विषय है कि पहली बार महिलाओं के लिए आयोजित इस टूर्नामेंट की मेजबानी रांची करने जा रहा है. रजनीश ने कहा कि खिलाडियों के रहने, खाने से लेकर बाकी सभी सुविधाएं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की होगी. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों और बाकी मेहमानों की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है. रांची का एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम देश-विदेश के खिलाड़ियों की पहली पसंद है. यह मैदान खिलाड़ियों को खूब भाता है. उन्होंने बताया कि खेल के दौरान सुरक्षा आदि को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पहली बार महिला हॉकी का आयोजन
दुनिया मे पहली बार होने जा रहे महिला हॉकी के इस अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले को नजदीक से देखना रांचीवासियों के लिए काफी रोमांचित करने वाला है. इसको लेकर रांची के खेल प्रेमियों मे गजब का उत्साह और उमंग है.