चाईबासा : डांगुवापोसी के रेलवे इंस्टीट्यूट में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मौके पर आयोजित समारोह का उद्घाटन अतिथियों ने दीप जलाकर किया। समाजसेवी रीता देवी, नीतू शर्मा, जानकी रत्नम, पिंकी रजक, रिमझिम बहरा, बेबी, ममता बेहरा, ज्योति भुइया ने महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और उनके विकास के लिए आवश्यक बिंदुओं पर बिंदुवार क्रम में जानकारी दी। समारोह में नृत्य,गायन और महिलाओं के सशक्तिकरण से जुड़े नाट्य अभिनय प्रस्तुत किया गया । कार्यकरम का दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में स्वयं सहायता की महिला समूहों और स्थानीय रेल प्रशासन का सराहनीय प्रयास रहा।