जमशेदपुर :खूंटी जिला के सिंदरी गांव स्थित होटल आर्यवन में पंच परगना सुड़ी संघ का एक परिचय सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. संघ की ओर से राष्ट्रीय सूड़ी समाज के सभी पदाधिकारियों को गर्म जोशी से स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु मंडल एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष रविंद्र मंडल को संघ की ओर से अंगवस्त्र पहनाकर , गुलदस्ता देकर और माला पहनकर किया गया.
प्रदेश अध्यक्ष सनत मंडल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी सूड़ी एक हैं. हमें एकजुट होकर अपने हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने की जरूरत है. अगर सरकार की ओर से हमारे सदियों पुरानी मांग सूड़ी जाति को अनुसूचित जाति का दर्ज नहीं दिया जाता है तो सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन होगा. आने वाले विधानसभा चुनाव में जो पार्टी सुड़ी को टिकट देगा. वह किसी भी पार्टी का हो क्यों हम उन्हें जिताने का काम करेंगे. नारी शक्ति पर सुझाव और जोर देते हुए कहा कि दहेज रूपी कलंक को हमे हर हालत में समाज से मिटाना होगा. उसी पैसे से बेटी को उच्च शिक्षा देकर उनके भविष्य को उज्वल बनाना है. बेटी शिक्षित होने पर आने वाली पीढ़ी को भी शिक्षित कर सकती है.
ये थे मौजूद
मौके पर मंटू साहू, संगठन के संस्थापक वीरेंद्र साहू, संतोष साहू, राजीव साहू, उपेन्द्र साहू, दिनेश साहू, अनूप साहू, कृष्ण मुरारी साहू, संजय साहू, खूंटी के जिला परिषद् सदस्य रेखा देवी, राष्ट्रीय सुंडी समाज की ओर से प्रदेश युवा उपाध्यक्ष विश्वनाथ मंडल, सराइकेला-खरसावां जिला महामंत्री कार्तिक मंडल, गम्हरिया प्रखंड उपाध्यक्ष तपन कुमार मंडल, पूर्वी सिंहभूम के प्रखंड के संजीत मंडल आदि मौजूद थे.