जमशेदपुर : केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में इंटर नेता रघुनाथ पांडेय के नेतृत्व में सोमवार को बिष्टूपुर के पोस्टल पार्क पर धरना-प्रदर्शन किया गया। रघुनाथ पांडेय का कहना है कि 10 मांगों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
क्या हैं मांगें
चार श्रम कोड को वापस लेने, तीन कृषि कानून और बिजली बिल संशोधन 2021 को वापस लेने, न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को कानूनी रुप से देने, पूरे देश में टीकाकरण समय सीमा के भीतर देने, 10 किलो अनाज प्रति व्यक्ति प्रति माह जरूरतमंदों को देने, 7500 रुपये प्रति माह सभी आयकर से मुक्त परिवार को देने, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निजीकरण बंद करने, सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के फरक्रमों में सि कोरोनाकाल में कार्यरत कम4चारियों को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा देने, उन्हें अनुदान देने, 50 लाख रुपये का बीमा सभी फ्रंट लाइन वर्करों का कराने, कोरोनाकाल में जान गवाने वाले फ्रंट लाइन वर्कर के परिवार को अनुदान देने संबंधी मांगें शामिल हैं।