जमशेदपुर : कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव के निदेशानुसार जुगसलाई नगर क्षेत्र में जांच सह जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर परिषद की टीम ने गोलछा मार्केट, चौक बाजार, स्टेशन रोड, जुगसलाई फाटक से लेकर एम ई स्कूल रोड तक नगर अभियान चलाया। इसके साथ ही माईकिंग द्वारा लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जरूरी दिशा निर्देश एवं सुरक्षात्मक उपायों के अनुपालन की अपील की गई।
होटल में जांच करने पहुंची टीम
इस दौरान दुकानों में जाकर सभी स्टाफ का मास्क, सैनिटाइजर की उपलब्धता तथा सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की जांच की गई । ग्राहकों द्वारा दो गज दूरी का पालन नहीं कराने पर संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई को भी चेतावनी दी गई। जांच अभियान के दौरान लगन का सीजन होने से सोने चांदी के दुकान में भीड़ देखने को मिला। सम्बंधित दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर दुकान को सील करने की चेतावनी दी गई।
सड़को पर बहुत सारे लोग बिना मास्क के घूमते नजर आए जिन्हें मास्क पहने को जागरूक किया गया तथा चेतावनी देकर छोड़ा गया। । इस दौरान जनसाधारण से अपील भी की गई कि कोरोना संक्रमण का लक्षण दिखने पर वे एम ई स्कूल, वार्ड नंबर पांच, जुगसलाई में लगे निशुल्क जांच शिविर में जाके अपना जांच जरूर कराएं। जांच टीम में नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, जे ई मुकेश कुमार मोदी, स्वच्छता विशेषज्ञ सोनी कुमारी , टैक्स कलेक्टर सुधीर प्रसाद तथा सन्नी कुमार शामिल थे ।