Home » Potka : राशन कार्ड डिलीट होने के मामले की जांच शुरू, पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा-साजिश के तहत प्रतिनिधियों का कार्ड किया जा रहा डिलीट
Potka : राशन कार्ड डिलीट होने के मामले की जांच शुरू, पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा-साजिश के तहत प्रतिनिधियों का कार्ड किया जा रहा डिलीट
इससे पहले पंचायत प्रतिनिधियों ने मामले में पोटका के बीडीओ निखिल गौरव कश्यप को एक पत्र सौंपा था. उसमें मामले की जांच की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड किस आधार पर डिलीट किया गया है. इसकी जानकारी दी जाए. साथ ही गरीबों के राशन कार्ड को डिलीट करने वाले पर कार्रवाई होनी चाहिए. उसी के आधार पर मामले की प्रशासनिक जांच शुरू की गई है.
पोटका : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत के उप मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य के पीएच राशन कार्ड अचानक डिलीट हो जाने का पंचायत प्रतिनिधियों ने विरोध दर्ज किया है. इस बीच पोटका के बीडीओ निखिल गौरव कश्यप एवं मार्केटिंग ऑफिसर डॉ अशोक कुमार मामले की जांच करने हल्दीपोखर पश्चिम पहुंचे. इस दौरान पंचायत समिति के सदस्य एवं उप मुखिया शाहिद परवेज के घर की जांच की गई. इसमें पाया गया कि दोनों ही अत्यंत गरीब परिवार से है. साथ ही, शाहिद परवेज के हार्ट का ऑपरेशन होना था, लेकिन राशन कार्ड डिलीट हो जाने से ऑपरेशन रुक गया है. वहीं शाहिद परवेज ने इस पूरे मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.