जमशेदपुर : TATANAGAR के ओल्ड इलेक्ट्रिक लोको शेड में परसूडीह प्रमथनगर के रहने वाले रेल कर्मचारी विनोद महतो की मौत के मामले में रेल डीआरएम विजय कुमार साहू के आदेश पर जांच शुरू किया गया है। जांच के दौरान मौके पर ड्यूटी पर कार्यरत रेल कर्मचारियों से बारी-बारी से पूछताछ की जा रही है। जांच अधिकारी बारी-बारी से सभी का बयान भी ले रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद यह रिपोर्ट डीआरएम को सौंपी जाएगी।
पुत्र को मिलेगी अनुकंपा के आधार पर नौकरी
रेलकर्मी की मौत के मामले में विभाग की ओर से उनके पुत्र राहूल महतो को अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जाएगी। इसके अलावा विभाग की ओर से जो भी रुपये मिलना है वह भी सोमवार को दिया जाएगा। इसके काम के लिए एक वरीय रेल अधिकारी को पत्र भी दिया जाएगा।
मेंस कांग्रेस कर रहा सहयोग
घटना के बाद से ही रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा अपने सहपाठियों के साथ लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि घटना से वे ही नहीं बल्कि पूरा यूनियन मर्माहत है। उनकी तरफ से जो भी हो सकेगा विभाग की ओर से मदद दिलाने का काम करेंगे।
थाने में लापरवाही से काम करने का मामला दर्ज
परसूडीह पुलिस ने लापरवाही से काम करने का एक मामला दर्ज किया है। विनोद की मौत ड्यूटी के दौरान क्रेन का सीलिंग टूट जाने से हुई थी। गौरतलब है कि शनिवार की सुबह 6 बजे घटना घटी थी। घटना की जानकारी थोड़ी देर बाद ही डीआरएम को दे दी गई थी।