जगन्नाथपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जगन्नाथपुर अनुमंडल क्वार्टर स्थित जामनाड़ी मैदान में जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय जन संवाद लक्ष्य 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय जन संवाद अभियान लक्ष्य 2024 के तहत कांग्रेस की प्रखंड मैदान में आयोजित कार्यक्रम को ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में आदिवासी नेता बिकाऊ है लेकिन यहां की जनता नहीं. डॉ. इरफान अंसारी ने पूर्व विधायक सीता सोरेन, पूर्व सांसद गीता कोड़ा और पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की ओर ईशारा करते हुए कहा. झारखंड में गीता और सीता नहीं चलने वाली है. उन्होंने कहा कि चाईबासा की धरती पर पहली बार कदम रखा हूं. यहां आने के बाद ऐसा महसूस हुआ कि मैं सच में झारखंडी हूं. उन्होंने कहा कि झारखंड अलग राज्य बनने के बाद लगा कि यहां के लोग अब अपने पैरों पर खड़े हो जाएंगे लेकिन झारखंड को अलग हुए 24 वर्ष बीत गए. 18 वर्ष भाजपा ने राज किया.
भाजपा की नीतियों से लड़ रहे लोग
अलग राज्य बनने के बाद भाजपा ने इस तरह की नींव रखी कि आज भी लोग उनकी नीतियों से लड़ रहे हैं. झारखंड राज्य का गठन यहां के आदिवासियों और मूलवासियों के लिए हुआ. लेकिन अबतक ऐसा महसूस नहीं हो रहा है. झारखंड की बुनियादी कमजोर हो गई. इसका परिणाम आज आपके सामने है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने यहां के लोगों का भविष्य बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि यदि महागठबंधन की सरकार बनी तो बेरोजगारों को रोजगार के लिए नई नियमावली बनाएंगे. आदिवासी और मूलवासी को रहने के लिए घर नहीं है जबकि भाजपा नेताओं के पास महल खड़ा है. राहुल गांधी ने पहले ही कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनी तो सरना धर्म कोड लागू करेंगे.
सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं
झारखंड की जमीन, कोयला, लोहा, खदान, लूट लें लेकिन यहां के लोगों के सम्मान के साथ खिलवाड़ होता तो बर्दाश्त नहीं होगा. मध्य प्रदेश और मणिपुर में आदिवासियों के साथ हुए अत्याचार पर भाजपा के नेता खामोश रहे. जगन्नाथपुर में जितने पुल-पुलिया चाहिए, उसके निर्माण के लिए तैयार हूं. झारखंड में सड़कों का जाल बिछा देंगे. विधायक सोनाराम सिंकू को जिताएं. उन्हें मंत्री पद दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हेमंत है तो हिम्मत है. भाजपा यहां के लोगों का बाल भी बांका नहीं कर सकती है.
प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने जन संवाद अभियान को संबोधित करते हुए कहा कि संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात के महात्मा गांधी ने देश आजाद कराया और सरदार वल्लभभाई पटेल ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधा. गुजरात के नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने देश को अडानी और अंबानी के हाथों में बेचने का काम किया. गठबंधन सरकार किसानों का ऋण माफ करती है. मोदी सरकार अडानी और अंबानी का कर्ज माफ करती है. केशव महतो ने कहा कि सोनाराम सिंकू ने क्षेत्र के विकास में कीर्तिमान स्थापित किया है. चुनाव में भाजपा सभी तरह का प्रलोभन देगी, लेकिन उनके प्रलोभन के झांसा में नहीं आना है.
पूंजीपतियों की सरकार है भाजपा
विधायक सोनाराम सिंकू ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है. भाजपा यहां के आदिवासियों को आगे बढ़ाने के लिए कभी नहीं सोचती है. भाजपा की सभा में ओडिशा, मध्य प्रदेश और असम से नेता आते हैं. ओडिशा के मुख्यमंत्री सरायकेला-खरसावां को ओडिशा में शामिल करने की बात करते हैं. जब से झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी है तब से भाजपा यहां के विधायक और जनता को खरीदने में जुटी हुई है. भाजपा सरकार आदिवासी के हित में कभी सोच नहीं सकती है. भाजपा धोखेबाज की सरकार है. भाजपा के लोग गांव-गांव जाकर वोट खरीदने का काम कर रहे हैं वहीं राहुल गांधी संविधान और आदिवासियों का अस्तित्व बचाने का काम कर रहे हैं. भाजपा पहले हिंदू-मुस्लिम, अब मुस्लिम और आदिवासी को लड़ाने का काम कर रही है.
इन्होंने भी किया संबोधित
सभा को खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा, पश्चिमी सिंहभूम के पर्यवेक्षक रमा खलखो, जगन्नाथपुर विधानसभा प्रभारी विजय खां, प्रदेश महासचिव रंजन बोयपाई, प्रदेश प्रवक्ता रियाज अंसारी ने भी संबोधित किया. मंच संचालन कांग्रेस के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने किया.