रांची : आईरिस सुपर स्पेशलिटी आई केयर सेंटर अपना चौथा स्थापना दिवस समारोह मना रहा है. इसको लेकर रविवार को एक नेशनल सीएमई का आयोजन किया जाएगा. इसमें एम्स नई दिल्ली, शंकर नेत्रालय, अरविन्द ऑय हॉस्पिटल के अनुभवी डॉक्टर्स के द्वारा लाइव सर्जरी और चर्चा की जाएगी. इस सम्मलेन में चीफ गेस्ट डॉ. राज मोहन, एक्स प्रेसिडेंट झारखंड ओफ्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी एवं गेस्ट स्पीकर डॉ. प्रमोद एस. भेंडे संकरा नेत्रालय, चेन्नई, डॉ. तापस रंजन पढ़ी, भुवनेश्वर, डॉ. लव कोचगावै नेत्रलायाम, कोलकाता, डॉ. सोमदत्त प्रसाद कोलकाता, डॉ. पार्थप्रतिम दत्ता मजूमदार संकरा नेत्रालय, चेन्नई, डॉ. विशाल अरोरा गुडगांव, डॉ. रुचिर तिवारी तिवारी ऑय सेंटर, नोएडा, उपस्थित रहेंगे.
आयुष्मान से भी ईलाज
आयोजन में मैनेजिंग पार्टनर, डॉ. सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि आईरिस आई केयर सेंटर पिचले 4 सालो में ना सिर्फ आंखों का सस्ता और गुणवक्ता पूर्ण इलाज किया है बल्कि यहां मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च पर भी काम हो रहा है. इस सीएमई में 6 मरिजों का मुफ़्त लाइव ऑपरेशन किया जाएगा. डॉ. सुबोध कुमार सिंह बताया कि आईरिस आई केयर सेंटर ने झारखंड और उसके पड़ोसी राज्यों ओडिशा, छतीसगढ़, उत्तर प्रदेश के लगभग एक लाख से ज्यादा आंखों के मरीजों का सफल इलाज किया है. अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत पिछले छह महीने में सात सौ से अधिक क्रिटिकल केस में ऑपरेशन की गई है और सफलता मिली है.