BIHAR NEWS : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने अपना इस्तीफा दिया है या उनको इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है? कहीं उनकी लुटिया बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के चक्कर में तो नहीं डूबी है? कई तरह की बातें राजनीति के गलियारे में हो रही है. खबरें छनकर तो यह आ रही है कि ललन सिंह की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से नजदीकियां बढ़ने लगी थी.
ललन सिंह ने लालू प्रसाद यादव के साथ मिलकर जदयू के 12 विधायकों के साथ सिक्रेट मीटिंग की थी. इस मीटिंग की भनक सीएम नीतीश कुमार को लग गई थी.
क्या तय हुई थी मीटिंग में
मीटिंग में यह बात तय हुई थी कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाना है. 10-12 विधायकों की कमी हो रही है. उसे जदयू विधायक ही पूरी करेंगे. सीक्रेट मीटिंग की बातें लीक होने के बाद तेजस्वी सीएम तो नहीं बन पाए लेकिन ललन सिंह की लुटिया जरूर डूब गई. उन्हें अपने पद से हाथ धोना पड़ा.
मुंगेर से सांसद हैं ललन सिंह
ललन सिंह की बात करें तो वे फिलहाल मुंगेर लोकसभा सीट से सांसद हैं. इस बार उनकी स्थिति ठीक नहीं है. इस कारण से वे राज्यसभा जाना चाहते थे. अगर तेजस्वी सीएम बन जाते तब ललन सिंह का राज्यसभा जाना तय था.
ऑपरेशन में खुद फंस गए ललन सिंह
सिक्रेट मीटिंग की पूरी बात जदयू के ही एक विधायक ने सीएम नीतीश कुमार पहुंचाई थी. इसके बाद से ही ऑपरेशन ललन की शुरुआत सीएम नीतीश कुमार की ओर से शुरु कर दी गई थी. वहीं इस मामले में ललन सिंह यह बयान दे रहे हैं कि वे चुनाव के कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहे हैं.