Home » एसएसपी साहेब कोर्ट कैंपस की सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त है क्या?
एसएसपी साहेब कोर्ट कैंपस की सुरक्षा-व्यवस्था दुरुस्त है क्या?
केस वन- 28 जनवरी 2023 को अखिलेश गैंग का अंशु चौहान कोर्ट परिसर में आर्म्स लेकर घुस गया था. भीतर गैट पर उसके कमर से पुलिस ने जांच के दौरान हथियार बरामद किया था. केस टू- 27 मार्च 2023 को जमशेदपुर के सिविल कोर्ट गेट नंबर 3 के पास बदमाशों ने नवीन सिंह पर फायरिंग की थी. मौके पर पुलिसकर्मी भी खड़े थे, लेकिन कुछ भी नहीं किया. सिर्फ खड़े होकर तमाशबीन बने हुए थे. केस थ्री- 30 नवंबर 2016 को झामुमो नेता उपेंद्र सिंह कोर्ट परिसर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. केस फोर- 25 मई 2014 को उपेंद्र सिंह ने अपने गुर्गों के माध्यम से कोर्ट कैंपस में ही गैंगस्टर अखिलेश सिंह पर गोली चलवायी थी. इस बीच गोली फंस जाने के कारण अखिलेश बाल-बाल बच गया था. इस बीच अखिलेश गैंग ने हमलावर को पकड़कर बुरी तरह से पीटा था. इस तरह की घटनाओं के बाद अब तो अधिवक्ताओं ने भी विधि-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए मोर्चा खोल दिया है.
जमशेदपुर : एसएसपी प्रभात कुमार के प्रभार संभालने के बाद से लेकर अबतक दो बार कोर्ट कैंपस में हमले हो चुके हैं. एक बार कोर्ट गेट पर फायरिंगकी घटना हुई थी. उसके बाद शनिवार को कोर्ट कैंपस में घुसकर पेशकार राकेश कुमार सिंह पर चापड़ से हमला किया गया. पेशकार के सिर पर चोटें आयी है. आरोपी पकड़ा भी गया है.
आखिर कोर्ट कैंपस की जब सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गयी है तब भीतर कैसे चापड़ चला गया. महिलाओं की अलग जांच होती है. हाथ में थैला तक लेकर जाने की मनाही है. बावजूद आर्म्स और घातक हथियार लेकर कैसे बदमाश भीतर प्रवेश कर रहे हैं.