आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर का दसवां दीक्षांत समारोह शनिवार को एनआईटी परिसर स्थित सेमिनार भवन में आयोजित किया गया। यह समारोह वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया। जिसमें छात्र शारीरिक रूप से उपस्थित नहीं हुए। कॉलेज प्रबंधन की ओर से सभी छात्रों को उनके सम्मान उन्हें पोस्ट से भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
इस दीक्षांत समारोह में 883 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए गए। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में इसरो के चेयरमैन डॉ. के. सीवन मौजूद थे। उन्होंने पासआउट छात्र- छात्राओं को वर्चुअल रूप से संबोधित करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की। इस दौरान 27 सिल्वर मेडल सभी विभागों के टॉपर को दिए गए। 18 को पीएचडी की डिग्री दी गई। एक गोल्ड मेडल अंडर ग्रेजुएट टॉपर मेटलर्जिकल एंड मेटेरियल के छात्र सिद्धांत गुप्ता को व दूसरा गोल्ड मेडल पोस्ट ग्रेजुएट के टॉपर सिविल इंजीनियरिंग के रत्नेश कुमार को दिया गया। इसमें छात्र व शिक्षक ऑनलाइन जुड़ें। इस समारोह में बीटेक के 556, एम टेक के 186, एमसीए के 74, एमएससी के 50 व 18 पीएचडी के विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई।