JHARKHAND WEATHER :झारखंड में दो दिनों के बाद फिर से बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. यह बारिश 19 मई से लेकर 22 मई तक हो सकती है. इधर मौसम विभाग की ओर से यह भी कहा गया है कि 3-4 दिनों के भीतर 2 से लेकर 3 डिग्री तक तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है.
19 और 20 मई को झारखंड के सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, धनबाद, गोड्डा, दुमका, गिरिडीह, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में बारिश होने का अनुमान लगाया गया है.
21-22 मई को भी बारिश के संकेत
झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 21 मई और 22 मई को भी राज्य में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. 17 और 18 मई के बारे में कहा गया है कि आसमान पर बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहेगा. 16 मई को पाकुड़, दुमका और साहिबगंज में बारिश होने की भी संभावना व्यक्त की गई है.