जमशेदपुर : रांची मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान में शनिवार को दिन 1.50 बजे बताया गया है कि पूर्वी सिंहभूम जिले में एक से तीन घंटे के भीतर बारिश हो सकती है. इसका मतलब यह है कि शाम के 5 बजे के भीतर कभी भी बारिश हो सकती है. जिले के कुछ इलाके में हल्के दर्जे की मेघ गर्जन के और वज्रपात के साथ बारिश होने की आशंका व्यक्त की गयी है. इसके लिये रांची मौसम विभाग की ओर से आम लोगों के लिये येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. जिले के लोगों को सावधान और सर्तक रहने के लिये कहा गया है.
पूर्वी सिंहभूम जिले में निवास करनेवाले किसानों को इस बीच मौसम विभाग की ओर से खास चेतावनी भी दी गयी है. उनसे अपील की गयी है कि वे शाम 5 बजे तक खेतों में नहीं जायें. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. उसके बाद ही अपने खेतों मं जाने का काम करें. बारिश के दौरान आम लोगों से अपील की गयी है कि वे बिजली खंभा और पेड़ से दूर रहें.
लू की थपेड़ों से परेशान हैं जिले के लोग
लू की थपेड़ों से सिर्फ जिले के लोग ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड के लोग ही परेशान हैं. पिछले 15 दिनों से जिले में बारिश नहीं होने से मौसम का तापमान भी बढ़ा हुआ है. लोग रोज बारिश होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लग रही है. शनिवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में बारिश होने का पूर्वानुमान सामने आते ही मौसम का मिजाज दिन के 2 बजे से ही बदल गया. हवायें चलने लगी.