जमशेदपुर : शहर के जमशेदपुर में ही नहीं बल्कि राजधानी, रांची, हजारीबाग, चतरा और सिमडेगा में दिन के 2.30 के भीतर बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गयी है. मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. साथ ही मौसम विभाग की ओर से आम लोगों को भी सावधान और सतर्क किया गया है. किसानों को भी खास दिशा-निर्देश दिये गये हैं. किसानों को दिन के ढाई बजे तक खेतों में नहीं जाने के लिये कहा गया है. अगले आदेश के बाद ही खेतों में जाकर काम करने के लिये सावधान किया गया है.
इसे भी पढ़ें : वार्ड सदस्य प्रताड़ित कर रहा या महिला कर रही हाई वोल्टेज ड्रामा
घटने के बजाये बढ गया तापमान
मौसम विभाग की ओर से कहा गया था कि अगले 2 दिनों तक तापमान में गिरावट आयेगी, लेकिन तापमान में गिरावट के बजाये जमशेदपुर के तापमान .7 डिग्री तक की बढ़ोतरी शुक्रवार को हो गयी है. यहां का तापमान 41.9 डिग्री मापा गया है. इसी तरह से राजधानी रांची की बात करें तो वहां का तापमान घटकर 37.6 डिग्री पर पहुंच गया है. डालटेनगंज का 42.2 डिग्री पर है और चाईबासा का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री पर है.
साहिबगंज जिले का है सबसे कम तापमान
राज्य के साहिबगंज जिले की बात करें तो यहां का तापमान 33.8 डिग्री पर है. इसी तरह से पाकुड़ का 33.3 डिग्री पर, देवघर का 36.9 डिग्री पर, गिरिडीह का 36.6 डिग्री, गोड्डा का 36 डिग्री और खूंटी जिले का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री पर है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शादी के एक सप्ताह पहले कृष्णा ने क्यों लगा ली फांसी