जमशेदपुर : रांची मौसम विभाग की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले के बारे में पूर्वानुमान में बताया गया कि अगले तीन घंटे के भीतर बारिश हो सकती है. कहा गया है कि जिले के कुछ भागों में बारिश हो सकती है. इस दौरान हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर में रविवार के बराबर ही है सोमवार का तापमान
30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इस बीच 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवायें चलेगी. इस बीच मौसम विभाग की ओर से आम लोगों को सतर्क भी किया गया है. लोगों से आग्रह किया गया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. इस बीच सुरक्षित स्थानों पर ही शरण लेने का काम करें. पेड़ के नीचे बारिश के समय में बिल्कुल शरण नहीं लें. बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान भी अपने खेतों में नहीं जायें. मौसम के सामान्य होनेतक प्रतीक्षा करें.
दो दिनों के बाद गिरेगा तापमान
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले दो दिनों तक तापमान में बड़े बदलाव के संकेत नहीं हैं. वहीं कहा गया है कि दो दिनों के बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट आयेगी. सोमवार की बात करें तो रविवार जैसी ही मौसम रहा. गर्मी आम लोगों के लिये बर्दाश्त करने के लायक नहीं था. लोग कह रहे थे कि बारिश क्यों नहीं हो रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : माहौल बिगाड़ने का आरोपी अभय सिंह की बेल रिजेक्ट