रांची : रांची मौसम विभाग की ओर से आम लोगों के लिये यह सूचना दी गयी है कि पूर्वी सिंहभूम जिले के अलावा अन्य कई जिले में शाम 6.30 बजे तक बारिश हो सकती है. इसमें पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, बोकारो, देवघर, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रांची और सरायकेला-खरसावां जिला शामिल है. सोमवार की बात करें तो सुबह से ही गर्मी तेज है. लोग बारिश होने की उम्मीद लगाये हुये हैं.
इसे भी पढ़ें : दोस्तों ने ही पत्थर से कूच दोस्त की कर दी हत्या
येलो अलर्ट किया गया जारी
रांची मौसम विभाग की ओर से दिन के 3.30 बजे येलो अलर्ट जारी किया गया है और कहा गया है कि अगले तीन घंटे के भीतर हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की भी संभावना व्यक्त की गयी है. साथ ही कहा गया है कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. इस बीच आम लोगों से सावधान और सतर्क रहने की भी अपील मौसम विभाग की ओर से की गयी है. इस बीच किसानों से खेतों में नहीं जाने की अपील की है. मौसम सामान्य होने पर ही उनसे खेतों में जाने की अपील की गयी है.
3-4 दिनों में होगी 2 से 4 डिग्री तापमान की बढ़ोतरी
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि अगले 3 से 4 दिनों के भीतर तापमान में 2 से लेकर 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. यह बढ़ोतरी धीरे-धीरे होगी. इसके पहले भी इस तरह का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से लगाया गया था. इस बीच जमशेदपुर का तापमान 44.6 डिग्री पर पहुंच गया था. इसके बाद तापमान में गिरावट आयी थी. अब एक बार फिर से उसी तरह की गर्मी का अहसास लोगों को हो सकता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : चेहरे से नहीं लगता मोबाइल छिनतई गैंग का है