JHARKHAND WEATHER : झारखंड में अगले 7 जून तक बारिश होने की संभावना है. यह बारिश राज्य के अलग-अलग जगहों पर हो सकती है. तापमान में अगले 5 दिनों तक किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होगी और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश गरज के साथ हो सकती है.
मौसम विभाग का कहना कि यह बारिश एक और 2 जून को उत्तर-पूर्वी, मध्य और दक्षिणी झारखंड में हो सकती है. दक्षिणी भागों में पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा में बारिश होगी. मध्य भागों में रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ शामिल है. उत्तर-पूर्वी भागों में देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में बारिश हो सकती है.
3, 4 और 5 जून को यहां हो सकती है बारिश
देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज में बारिश हो सकती है.