JHARKHAND WEATHER :झारखंड मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान में बताया गया कि अब 6 मई से लेकर 10 मई तक राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तापमान में भी गिरावट आएगी. लोगों को चिलचिलाती गर्मी से भी राहत मिलेगी.
6 मई को राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी झारखंड में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ बारिश हो सकती है. उत्तर-पूर्वी जिले में देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जिला शामिल है. इसके साथ ही कोल्हान के सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सिमडेगा में भी बारिश हो सकती है.
7-8 मई को चलेगी तेज हवा
7 और 8 मई को कहा गया है कि तेज हवाएं चलेगी. हवा की रफ्तार 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है. यह हवा राज्य के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्वी हिस्से में चलने के आसार हैं.
9 और 10 मई को भी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 10 मई तक राज्य के अलग-अलग हिस्से में बारिश हो सकती है.
चार दिनों में तापमान में आएगी 4 डिग्री तक गिरावट
अगले 2-3 दिनों तक तापमान में बड़े बदलाव की संभवना नहीं है. इसके बाद 2 दिनों के भीतर तापमान में 3 से लेकर 4 डिग्री तक की गिरावट आ सकती है.