JHARKHAND WEATHER :झारखंड मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान में बताया गया है कि 21, 22, 23 और 26 फरवरी को राज्य के अलग-अलग हिस्से में बारिश हो सकती है. हल्के र्जे की ही बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. इसके अलावा बाकी दिन मौसम शुष्क रहेगा.
21-22 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में हो सकती है बारिश
झारखंड मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 फरवरी को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं पर हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. उत्तरी झारखंड में धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, चतरा और रामगढ़ जिला शामिल है.
23 फरवरी को दक्षिण-पूर्वी झारखंड में हो सकती है बारिश
23 फरवरी के बारे में बताया गया है कि दक्षिण और पूर्वी झारखंड में बारिश हो सकती है. इसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और सिमडेगा जिला शामिल है.
26 फरवरी को पश्चिमी भागों में होगी बारिश
26 जनवरी की बात करें तो राज्य के पश्चिमी भागों में हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है. 24 फरवरी को मौसम पूरी तरह से साफ और शुष्क रहेगा. 25 फरवरी को सुबह में कोहरा और धुंध के बाद आसमान साफ रहेगा.