JHARKHAND WEATHER : झारखंड में 22 और 23 अप्रैल को बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से व्यक्त की गई है. हालाकि सोमवार की दोपहर तक चिलचिलाती धूप से आम जन मानस परेशान रहा. हो सकता है मौसम का मिजाज कुछ घंटों में बदल जाए और लोगों को राहत मिलने लगे.
झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि 22 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है. दक्षिणी हिस्से में झारखंड का सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला आता है.
23 अप्रैल को दक्षिणी व मध्य में बारिश
23 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. मध्य भागों में रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिला शामिल है.
गर्जन और वज्रपात की भी आशंका
मौसम विभाग की ओर से 23 अप्रैल को गर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना व्यक्त की गई है. इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.