JHARKHAND WEATHER : झारखंड मौसम विभाग ने एक बार फिर से झारखंड में बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग का कहना है कि 31 जनवरी और एक फरवरी को झारखंड में बारिश हो सकती है. यह बारिश राज्य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में होने की संभावना है.
झारखंड के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी और रामगढ़ जिले में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है.
24 घंटों के बाद ठंड में होगी बढ़ोतरी
मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान में कहा गया है कि अगले 24 घंटों के बाद झारखंड में ठंड में बढ़ोतरी होगी. 3 से लेकर 4 डिग्री तक ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है.
29-30 जनवरी को आसमान पर रहेगा बादल
29 और 30 जनवरी को आसमान पर बादल छाने की भी संभावना व्यक्त की गई है. 2 फरवरी से मौसम के साफ होने का अनुमान लगाया गया है. सुबह के समय कोहरा और धुंध से भी अभी लोगों को राहत नहीं मिलनेवाली है.