JHARKHAND WEATHER : झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड में अगले 2, 3 और 4 अप्रैल को बारिश हो सकती है. यह बारिश हल्के दर्जे की होने की संभावना व्यक्त की गई है. अनुमान है कि राज्य के पश्चिमी और मध्य भागों में मौसम का मिजाज बदल सकता है.
गर्जन और वज्रपात की भी दी गई है चेतावनी
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि इस बीच गर्जन और वज्रपात होने की भी संभावना है. ओलावृष्टि के भी संकेत दिए गए हैं. राज्य के किसी-किसी हिस्से में तेज हवाएं भी चल सकती है.
40 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से चल सकती है हवाएं
रांची मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 2 अप्रैल से 40 से लेकर 60 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है. इसको लेकर खासकर किसानों को भी सतर्क कर दिया गया है. उन्हें कहा गया है कि वे मौसम के सामान्य होने तक प्रतीक्षा करें. उसके बाद ही खेती कार्य के लिए घर से निकलें.