चाईबासा।
लौह अयस्क कारोबारी शाह ब्रदर्स के आवास व कार्यालय में सुबह-सुबह आयकर टीम ने छापामारी की। सुबह 8 बजे 6 गाड़ियों में 15 आयकर अधिकारी अचानक चाईबासा के यूरोपियन क्वार्टर स्थित शाह ब्रदर्स के मालिक राजकुमार शाह के आवास पर पहुंचे। साथ ही सदर बाजार स्थित कार्यालय में भी आयकर की टीम पहुंच गई। आवास के अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। साथ ही वहां अंदर में मौजूद लोगों को बाहर आने की इजाजत नहीं दी गई है।
आयकर की टीम गहन जांच-पड़ताल कर रही है । जिसमें पुरुष के साथ महिला अधिकारी भी शामिल है। सुबह से ही कारोबार से जुड़े कागजातों की जांच में टीम लगी हुई है। वही कार्यालय नहीं खुलने के कारण आयकर की टीम बाहर में ही बैठे हुए हैं। शाह ब्रदर्स का नोआमुंडी के कर्मपदा में आयरन ओर प्लांट है। साथ ही पूर्वी सिंहभूम के पोटका में भी स्पंज प्लांट चल रहा है। इसके अलावा जमशेदपुर में स्कोडा कार शोरूम राजकुमार शाह के बड़े भाई के बेटे के नाम पर है। इन सभी के बारे में आयकर के अधिकारी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटे हुए हैं । आयकर दबिश के कारण शहर के आयरन कारोबारियों में भी दहशत फैल गया है । साथ ही जगह-जगह चर्चा का बाजार भी गर्म है। वहीं शाह ब्रदर्स के चाईबासा आवास कार्यालय के साथ-साथ नोआमुंडी करमपदा आयरन ओर माइंस, स्पंज आयरन प्लांट पोटका, धनबाद, पटना , कोलकाता , देवघर में भी शाह ब्रदर्स से जुड़े सभी कार्यालयों में आयकर छापामारी चल रही है।