जमशेदपुर : झारखंड मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि झारखंड राज्य में अगले दो दिनों तक बारिश होगी. इस तरह का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए गुरुवार को इसकी जानकारी दी गई है. कहा गया है कि 30 नवंबर और 1 दिसंबर को राज्य के कुछ जिले में हल्के दर्जे की बारिश होगी.
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का प्रभाव राज्य के उत्तर-पश्चिम भागों में पड़ सकता है.
इन जिले में पड़ेगा प्रभाव
बारिश का प्रभाव मुख्य रूप से पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिले में पड़ सकता है.
मध्य भागों में भी अनुमान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि इसका प्रभाव राज्य के मध्य भागों में पड़ सकता है. मध्य भाग में रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खुंटी और रामगढ़ जिला आता है.
हल्के दर्जे की होगी बारिश
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि बारिश झमाझम नहीं बल्कि हल्के दर्जे की होगी. 30 नवंबर और एक दिसंबर के बाद बारिश की आशंका नहीं है. 2 और 3 दिसंबर की सुबह मध्यम दर्जे का कोहरा और धुंध रहेगा. 4 दिसंबर को आसमान पर आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.