जमशेदपुर : डीजे और ट्रेलर के साथ रामनवमी का विसर्जन जुलूस निकालने पर प्रतिबंध लगाए जाने का विवाद शुक्रवार की शाम को इतना बढ़ गया था की जुगसलाई में तो लोगों ने जुलूस निकालने का विरोध करते हुए पहले जुगसलाई रेलवे फाटक जाम कर दिया उसके बाद उपद्रवियों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि वे गोलचक्कर के पास टायर जलाकर रोड जाम कर सड़क पर बैठ गए. इस बीच राहगीरों को रोक दिया गया और बवाल किया गया.
इसे भी पढें : Jamshedpur : डीजे और ट्रेलर का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया था: डीसी-एसएसपी, देखिये VIDEO
तमाशबीन बनी रही पुलिस
सूचना पाकर पुलिस पहुंची थी लेकिन उपद्रवियों की भारी संख्या को देखते हुए तमाशबीन बनी हुई थी. बाइक चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई. क्योंकि वह सड़क जाम का शिकार हो गए थे. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न था. बीच सड़क पर टायर जलाकर उपद्रवी बैठे हुए थे. सड़क के बीच की रेलिंग को ही उखाड़ दिया. गुस्सा इतना था कि सड़क के बीच जो रेलिंग बनाई गई थी उसे ही उखाड़ दिया गया था. इस बीच वाहन चालकों को जबरन रोक दिया जा रहा था और उन्हें आगे नहीं जाने की चेतावनी दी जा रही थी. डरे और सहमे हुए राहगीर जुगसलाई की तरफ जाने के बजाए बिष्टुपुर और साकची होते हुए अपने घर की तरफ रवाना होने को मजबूर हो गए. यह सिलसिला करीब शाम 6 बजे से लेकर लेकर रात 8.30 बजे तक चला.
सिटी एसपी पहुंचे जुगसलाई
घटना की जानकारी पाकर माहौल को शांत कराने के उद्देश्य से सीटी एसपी के विजय शंकर ने किसी तरह से माहौल को शांत करवाया. इस बीच भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई थी. म्स्म्ला शांत हो गया है लेकिन स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
इसे भी पढें : Jamshedpur : जिला प्रशासन के निर्णय पर टिका रामनवमी का अखाड़ा जुलूस