Jamshedpur : शहर के मानगो स्थित अमर ज्योति स्कूल का जैक बोर्ड के दसवीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा. यहां कुल 88 परीक्षार्थियों में 87 छात्र-छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन से परीक्षा पास की है. इसमें 95.40 अंक लाकर मोहम्मद याहया स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है. वहीं, सोम्यादीप घोष 95.20 प्रतिशत अंक लाकर सेकेंड टॉपर और श्रुति कुमारी 94.60 प्रतिशत अंक लाकर थर्ड टॉपर बनी. इसके अलावा 94. 20 प्रतिशत अंक लाकर रिंकू कुमारी स्कूल की फोर्थ टॉपर रही. (नीचे भी पढ़ें)
यहां बता दें कि शुक्रवार को जैक बोर्ड ने राज्य भर में मैट्रिक यानी 10वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की है. जहां राज्य के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर हजारीबाग जिले के इंदिरा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय की छात्राएं काबिज रही, वहीं राज्य भर के ओवरऑल रिजल्ट में जमशेदपुर ने बाजी मारी है ओर 94.075 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य भर मे पास आउट होने वालों मे प्रथम स्थान हासिल किया है. इस पर जिला शिक्षा विभाग ने खुशी जाहिर की है.