Jamshedpur : राज्य भर मे जैक बोर्ड ने शुक्रवार को मैट्रिक यानी 10वीं के परीक्षा परिणाम की घोषणा की है. जहां राज्य के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर हजारीबाग जिले के इंदिरा गांधी बालिका आवासीय उच्च विद्यालय की छात्राएं काबिज रही, वहीं राज्य भर के ओवरऑल रिजल्ट में जमशेदपुर ने बाजी मारी है और 94.075 प्रतिशत रिजल्ट के साथ राज्य भर मे पास आउट होने वालों मे प्रथम स्थान हासिल किया है. इस पर जिला शिक्षा विभाग ने खुशी जाहिर की है. बता दें कि जमशेदपुर जिला में कुल 21455 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी, जिसमे कुल 20184 छात्रों ने सफलता हासिल की है. इसमें फर्स्ट डिविजन के 12716, सेकेंड डिविजन के 6950 व थर्ड डिविजन के 518 छात्र-छात्राएं शामिल है. जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने सभी उत्तीर्ण हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी के मिलीजुली मेहनत का यह परिणाम है. इसका श्रेय छात्रों के साथ शिक्षकों को भी जाता है. वैसे इस बार भी राज्य भर मे बालिकाओं का रिजल्ट अव्वल रहा है.