Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड स्थित चुड़दा गांव के प्रगतिशील किसान यदुनाथ गोराई ने उन्नत कृषि कर अपने आस पास के किसानों को भी खेती के लिए प्रेरित किया हैं। उन्होंने बेमौसम बारिश के समय में फूलगोभी की खेती वृहत क्षेत्र में करते हुए अच्छी कमाई की है। अब वे अपने साथ बारह किसानों को जोड़कर खेती को बढ़ावा देते हुए सहयोगी किसानों को भी आगे बढ़ाने का काम कर रहे है। किसान यदुनाथ गोराई ने बताया कि कुल चार एकड़ की भूमि पर उन्होंने फूलगोभी की उपज की थी, जिससे उन्हें काफी अच्छा मुनाफा हुआ। फिलहाल जमशेदपुर के बाजारों में फूलगोभी के दाम अच्छे मिल रहे है। कुछ व्यापारी खेतों में आकर भी फूलगोभी ले जा रहे हैं। उन्होंने बताया की बड़े आकार के फूलगोभी प्रति पीस 35 से 40 रुपये के दर से बिक रहे हैं। यदुनाथ गोराई के अनुसार किसानों को उद्यान विभाग के लाभकारी योजनाओं से जुड़ने से कई प्रकार के लाभ किसानों को हो सकते है।
उद्यान विभाग की योजनाओं का मिल रहा लाभ
बता दें कि पटमदा को खेती के लिए ख्याति मिली हैं। किसानों के सहयोग के लिए उद्यान विभाग के द्वारा वर्ष 2021 – 22 में कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है। जो भी कृषि इससे जुड़कर उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं वे अपने प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी और सहायक तकनीकी पदाधिकारी से संपर्क करते हुए 30 सितंबर तक जिला कार्यालय में अपनी योजना जिला में अंकित करवा सकते हैं।