चाईबासा : डीसी अनन्य मित्तल ने गुरुवार को जगन्नाथपुर प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने जगन्नाथपुर में निर्माणाधीन आयुर्वेदिक महाविद्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत ऑक्सीजन प्लांट, पाइपलाइन, आईटीआई भवन, डीएमएफटी फंड से नवनिर्मित बालक और बालिकाओं के छात्रावास का अवलोकन किया। मनरेगा से संचालित बागवानी कार्य को भी देखा। एडीएफ मद से नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र आदि विकास योजनाओं का निरीक्षण किया गया। डीसी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैयार हो रहे ऑक्सीजन प्लांट एवं ऑक्सीजन सप्लाई पाइप लाइन कार्यों का भी जायजा लिया।डीसी ने कहा कि एक सप्ताह में दोनों अधिष्ठापन कार्य पूरा कर लिया जाएगा।