BIHAR NEWS : अपनी बहन की शादी में तीन साल पहले भाई ने अपने एक दोस्त के हथियार से फायरिंग की थी. इसका वीडियो तीन सालों के बाद वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अब पुलिस उस हथियार को बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है.
अगर कोर्ट की बात करें तो किसी तरह के वायरल वीडियो को नहीं माना जाता है. ऐसे में बिहार के गोपालगंज पुलिस की ओर से मामले में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज देना किसी के समझ में नहीं आ रहा है.
भोजपुरी गाने के दौरान फायरिंग करने का आरोप
इधर गोपालगंज पुलिस की माने तो युवक का नाम नौशेर आलम है और वह गोकुल गांव का रहनेवाला है. एसपी स्वर्ण प्रभात का कहना है कि मामले में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
अब दोस्त भी जाएगा जेल
नौशेर की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस नौशेर के उस दोस्त की तलाश कर रही है जिसके हथियार से फायरिंग हुई थी. अब पूरा मामला जांच के घेरे में है. पुलिस का कहना है कि हर हाल में हथियार बरामद करने का काम किया जाएगा.