जमशेदपुर : जेल में बंद अपराधी भी कभी रुपये की ठगी कर सकता है. यह सुनकर आश्चर्य होगा, लेकिन यह सच्चाई है. कुछ इसी तरह के एक मामले में उत्तर प्रदेश के हरदोई जेल में तीन साल के बंद साइबर बदमाश लाल मोहन राय ने बिष्टूपुर थाना क्षेत्र से 45 हजार रुपये उड़ा लिये. जी हां. कुछ इसी तरह का एक मामला बिष्टूपुर थाने में 9 माह पूर्व दर्ज कराया गया था. इसी मामले में उत्तर प्रदेश की पुलिस लाल मोहन को प्रोडक्शन वारंट पर शुक्रवार को जमशेदपुर लेकर पहुंची.
लाल मोहन राय के बारे में पुलिस का कहना है कि वह बिहार के पूर्वी चंपारण, थाना लखौड़ा मोतिहारी, गांव लक्ष्मीपुर का रहनेवाला है. उसने उत्तर प्रदेश में भी साइबर ठगी की थी. उसी मामले में वह वहां के जेल में पिछले तीन सालों से बंद है. शहर के बिष्टूपुर साइबर थाने में भी उसके खिलाफ 9 माह पहले मामला दर्ज कराया गया था. पूरा मामला जांच के बाद ही सामने आया था. इसके बाद ही लाल मोहन को कोर्ट के माध्यम से जमशेदपुर लाया गया है.