रांची : राजधानी रांची के ऑड्रे हाउस में 5 जनवरी को जयपाल सिंह मुंडा खेल रत्न पुरस्कार का वितरण किया जाएगा. इससे संबंधित कार्यक्रम के तहत ऑड्रे हाउस में आयोजक उम्मीद फाउंडेशन की ओर से दिए जाने वाले पुरस्कार का अनावरण किया गया. कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी भी दी गई.
5 वर्षों से हो रहा आयोजन
कार्यक्रम के रितेश उरांव ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को सम्मान देना है. कल के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के मंत्री सुदीप कुमार सोनू के हाथों से खिलाड़ियों और कोच को मोमेंटो दिया जायेगा.