जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर में होने वाली जी-20 की बैठक के पहले भारतीय जांच एजेंसी एनआइए को बड़ी सफलता हाथ लगी है. आतंकी साजिश करने के मामले में एनआइए की टीम ने को जम्मू-कश्मीर में छापेमारी करके जैश-ए-मोहम्मद के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहम्म उबैद मलिक है. उसपर आरोप है कि वह भारत को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा था.
इसे भी पढ़ें : पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप काठमांडू से गिरफ्तार, 30 लाख का था इनामी
पाकिस्तान में बैठे जैश कमांडर के संपर्क में था
उबैद मलिक के बारे में बताया जा रहा है कि वह लगातार पाकिस्तान में बैठे जैश के कमांडर के संपर्क में था. वह गुप्त सूचनायें जैश कमांडर को पहुंचाने का काम करता था. सैनिकों और सुरक्षा बलों की पूरी जानकारी देने का काम करता था.
आतंकी गतिविधियां बढ़ाने का काम कर रहा था काम
उबैद मलिक पर आरोप है कि वह जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ाने की फिराक में था. उसकी गिरफ्तारी के साथ ही उसके पास से कई आपत्तिजनक कागजात भी बरामद किये गये हैं. इसमें नशीले पदार्थ की जानकारी, नकदी की जानकारी, हथियारों की जानकारी, एक्सप्लोसिव डिवाइसेस की जानकारियां आदि शमिल है.
श्रीनगर में होनेवाली है 22 से 24 मई तक बैठक
जी-20 सदस्यों की आवश्यक बैठक 22 मई से लेकर 24 मई के बीच श्रीनगर में होनेवाली है. इस बैठक में खलल डालने के लिये ही उबैद मलिक को लगाया गया था. वर्ष 2023 में ही इसके पहले तक कुल 4 हमले हो चुके हैं. इन हमलों मं कुल 10 जवान भी शहीद हो चुके हैं. इसके अलावा 7 की सख्या में आम लोग भी शामिल थे जो हमले में अपनी जान गंवा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : टाटानगर स्टेशन पार्किंग : दो दशक पहले बन्ना गुप्ता-उपेंद्र सिंह के विवाद में गयी थी टेंपो चालक की जान