गम्हरिया : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर गम्हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली जल सहियाओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अभय कुमार द्विवेदी ने कहा कि जल सहियाओं का कार्य समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
स्वच्छ जल पहुंचाने जल सहिया की भूमिका महत्वपूर्ण
जल सहियाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जल ही जीवन है. इसे बचाने व लोगों तक स्वच्छ जल पहुंचाने में जल सहियाओं की अहम भूमिका है. हम उनके इस समर्पण के लिए उनका सम्मान करते हैं. भारतीय संस्कृति में महिलाओं के सम्मान को रेखांकित करते हुए श्लोक उद्धृत किया और कहा कि “यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवताः” (अर्थात जहां नारियों का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है). सम्मान समारोह में जल सहियाओं के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें और बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया.