Home » Jamshedpur : बागबेड़ा में श्री मनोकामनेश्वर नाथ शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर निकली जलाभिषेक यात्रा, बोलबम के नारों से गूंजा पूरा क्षेत्र
Jamshedpur : बागबेड़ा में श्री मनोकामनेश्वर नाथ शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर निकली जलाभिषेक यात्रा, बोलबम के नारों से गूंजा पूरा क्षेत्र
इस जलाभिषेक यात्रा में घोड़े के रथ के साथ भगवान शंकर-पार्वती की झांकी निकली. उसके पीछे बैंड बाजा, डीजे और माथे पे कलश लिए श्रद्धालु चल रहे थे. इस दौरान रास्ते भर बोल बम और भोलेनाथ के जयकारे लगते रहे. बड़ौदा घाट से जल संकलन करने के बाद जल मनोकामेश्वर नाथ शिव मंदिर पर अर्पित किया गया. उसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई.
जमशेदपुर : शिवशक्ति समाजसेवी संस्था और माई दरबार के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मनोकामेश्वर नाथ शिव मंदिर की स्थापना दिवस पर जलाभिषेक यात्रा निकाली गई. स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम का आगाज जलाभिषेक यात्रा से हुआ.
बड़ी संख्या में श्रद्धालु हुए शामिल
बागबेड़ा के विभिन्न मार्गो से होते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालु बड़ौदा नदी घाट पहुंचे. जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ पवित्र जल भरा गया. यात्रा में हजारों महिला श्रद्धालुओं के साथ नौजवान युवा और बुजुर्ग श्रद्धालु भी शामिल हुए.
संध्या भजन का होगा आयोजन
शाम के समय संध्या आरती के बाद भजन संध्या का का कार्यक्रम है. इसमें शहर के मशहूर भोजपुरी गायक सोनू दुलारुआ भक्ति गीत-संगीत से भरे कार्यक्रम पेश करेंगे.
इनका रहा विशेष योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिवशक्ति समाजसेवी संस्था और माई दरबार के सदस्य धनंजय सिंह, संदीप सिंह, पवन ओझा, अनिल सिंह, सोनू सिंह, बिपिन ठाकुर, संतोष ठाकुर, भोलू, रईस, अमित चौधरी, अभिषेक ओझा, सुनील गुप्ता, भीम , प्रकाश चौधरी, टुना, सुधीर मिश्रा, रवि राय, नंदन एवं अन्य के सदस्यों का विशेष योगदान रहा.