पूर्वी सिंहभूम : झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित इंटर के परीक्षाफल का प्रकाशन मंगलवार को विधिवत रूप से हो गया. इसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पोटका में 75 छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा दी थी. इसमें विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा. 72 बच्चों ने फर्स्ट डिवीजन से और तीन बच्चे सेकंड डिवीजन से पास होकर विद्यालय का नाम रोशन किया है. 75 छात्राओं में जलेश्वरी हांसदा को 81.6% मार्क्स लाकर विद्यालय टॉपर रही. अवंती गोप 81 % लाकर दूसरे और बासों मुर्मू 79.6% लाकर तीसरे स्थान पर रही.
इस स्कूल का परिणाम 100 फीसदी रहा है. इदौरान विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है. बच्चों से आगे की पढ़ाई जारी रखने की भी अपील की है.