जामताड़ा।
शिक्षक समाज का निर्माता माना जाता है, और वही शिक्षक जब अपराध की दुनिया में संलिप्त हो जाए वास्तव में पूरे समाज को झकझोर जाता है। ऐसा ही वाक्य जामताड़ा जिला में सामने आया है। महिला कॉलेज के एक प्रोफ़ेसर केके घोष साइबर ठगी के एक मामले में गिरफ्तार किए गए हैं। इंदौर पुलिस ने 23,60000 रुपए की ठगी के मामले में प्रोफ़ेसर काली कुमार घोष को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए इंदौर साइबर क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर आरएस तिवारी ने बताया कि उज्जैन निवासी एक अधिकारी से इन्वेस्टमेंट के नाम पर आईसीआईसीआई बैंक के अधिकारी बनकर 23 लाख 60000 रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में इंदौर पुलिस इंदौर से हीं 5 लोगों को हिरासत में पहले हीं ले चुकी है। उन पांच लोगों के निशानदेही पर काली कुमार घोष को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि ठगी की रकम में एक मोटा हिस्सा काली कुमार घोष को भी दिया गया था। सोमवार को इंदौर साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने प्रोफेसर काली कुमार घोष को जामताड़ा कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड के लिए आवेदन दिया। जहां से न्यायालय की स्वीकृति मिलने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ इंदौर ले गई।