जमशेदपुर।
विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर महानगर की एक बैठक महानगर में चल रहे हित चिंतक अभियान को लेकर हुई. बैठक में 6 नवंबर तक पूरे महानगर में कितने हिचिंतक बने हैं, इस पर चर्चा हुई व बचे हुए दिनों पर इस अभियान को और गति देने पर विचार विमर्श हुआ.
इसके साथ ही बैठक में 12 नवंबर को चक्रधरपुर में हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कमल देवगिरी की बम व गोलियां मारकर हत्या पर विशेष चर्चा हुई, जिसमें विचार किया गया कि आए दिन हिंदू हित के जो कार्य कर रहे हैं. उन्हें चिन्हित करके हत्या की जा रही है.
इस पर अब तक झारखंड सरकार व प्रशासन ने कुछ भी मंतव्य स्पष्ट नहीं किया है.
वहीं जब कमल देवगिरी की पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाया जा रहा था.
उस पीड़ा से भरे समय में भी एक समुदाय विशेष द्वारा पथराव करना इनकी मानसिकता को दर्शाता है कि इनकी हत्या हिंदू हित के कार्य में लगे हुए होने के कारण का परिणाम है.
अतः बैठक में निर्णय लिया गया कि महानगर की एक विशेष टोली स्वर्गीय कमल देव गिरी के घर जाकर उनके परिवार जनों से मिलकर आगे विचार करेगी कि कैसे इनके परिवार को न्याय दिलाया जाए.
बैठक में विश्व हिंदू परिषद के अधिकारियों के साथ-साथ अन्य सम वैचारिक संगठन के दायित्ववान अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिसमें मुख्य रुप से भाजपा नेता अभय सिंह, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, सुधांशु ओझा, सुमन अग्रवाल, पूर्व विभाग अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, अजय गुप्ता, अरुण सिंह, चंदन चौबे, शंकरराव, दीपक वर्मा, रविंद्र, अवतार सिंह परमार, बलबीर मंडल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.