जमशेदपुर : पश्चिम कीताडीह पंचायत क्षेत्र में ढलाई सड़क पर ही इंजीनियर की ओर से पेबर्स ब्लॉक बिछाने का काम सोमवार को किया जा रहा है. इसकी लिखित शिकायत पूर्व पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र यादव की ओर से जमशेदपुर प्रखंड के बीडीओ से की गई है.
नियम को ताक में रखकर उप मुखिया के पति सुशील ठाकुर को दे दिया काम
शिकायत में कहा गया है कि काम के लिए जिस अभिकर्ता का चयन किया गया था उसे हटाकर इंजीनियर ने उप मुखिया के पति सुशील ठाकुर उर्फ गमन ठाकुर को काम दे दिया है.
इंजीनियर का नाम है शनि भूषण
जिस इंजीनियर की बीडीओ से शिकायत की गई है उनका नाम शनि भूषण है. उनके खिलाफ विभागीय जांच कराने के साथ-साथ जांच रिपोर्ट आने तक काम को बंद करवाने की भी मांग की गई है.
पांच योजनाओं की शिकायत
दादी बगान में ढलाई रोड पर पेबर्स ब्लॉक बिछाने, ग्वाला पट्टी में गलत तरीके से दूसरे जगह की योजना को पूरा करने, माझी बगान में पेबर्स ब्लॉक का काम गाईड लाइन के अनुसार नहीं कराने, पंचायत भवन के पास लैंपस की चहारदीवारी का काम गलत तरीके से कराने और मनोज सिंह की गली में पेबर्स ब्लॉक का काम गलत तरीके से करने का आरोप लगाया गया है.