Ashok kumar
जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नीलडूंगरी स्थित साईं सिलेंडर कंपनी के मजदूर ने शनिवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को मिलते पर इसकी जानकारी सुंदरनगर थाने पर जा कर दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
कर्मचारी की पहचान ओडिशा राज्य के रहने वाले जीतू के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मुखिया व मुखिया संघ ने मुनमुन चक्रवर्ती पर एससी/एसटी का दो मामला दर्ज कराया
शौच करने जाते समय लोगों ने सुबह बैठा हुआ देखा था
स्थानीय लोगों ने बताया कि जीतू को शनिवार की सुबह एक पेड़ के नीचे खेती में बैठा हुआ बस्ती के लोगों ने देखा था. लोगों का कहना है कि वह एक गमछा लिए हुए था और गमछा को फाड रहा था. कुछ देर के बाद लोगों ने देखा कि वह उसने गमछा के सहारे फंदा बनाकर पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर ली है.
मानसिक रूप से तनाव में था जीतू
जीतू के बारे में साईं सिलेंडर कंपनी के उसके साथियों ने बताया कि वाह कई दिनों से मानसिक रूप में तनाव में चल रहा था. समय पर कंपनी से उसे वेतन भी नहीं मिल पाता था. वह खाने को भी मोहताज हो गया था. बताया जा रहा है इसी कारन से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है.
नाइट शिफ्ट ड्यूटी की थी
जीतू के बारे में बताया जा रहा है कि उसने शुक्रवार को नाइट शिफ्ट ड्यूटी की थी. सुबह अचानक से उसने आत्महत्या क्यों कर ली पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. कंपनी के मजदूर और बस्ती के लोग पूरे मामले में कंपनी प्रबंधन पर ही लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं.
बाहर के मजदूरों से लिया जाता है काम
बस्ती के लोगों का कहना है कि साईं सिलेंडर कंपनी नीलडूंगरी में भले ही है लेकिन इस कंपनी में किसी भी स्थानीय मजदूरों को काम पर नहीं लिया जाता है. मजदूरों को दूसरे राज्य से लाकर यहां पर काम कराया जाता है. इस बीच मजदूरों का शोषण किया जाता है. समय पर उन्हें वेतन नहीं मिलता है. इस कारण से वे खाने को मोहताज हो जाते हैं. अंततः आत्महत्या करने की मजबूरी उनके सामने आन पड़ती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा की पूर्व मुखिया प्रतीमा को मिली धमकी