जमशेदपुर :सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुइयांडीह लकड़ी टाल के पास रविवार देर रात एक तेज रफ्तार वैगन आर कार डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के बाद कार में आग लग गई. कार में सवार तीन लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई. हालांकि मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए. बाद में पुलिस व अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
इसे भी पढ़ें : Lok Sabha Election 2024: जमशेदपुर सहित जिलेभर में धारा-144 लागू, इन कामों पर लगी पाबंदी
आग का गोला बन गई कार
मिली जानकारी के अनुसार चालक काफी तेज रफ्तार से कार चला रहा था, अचानक ही उसका नियंत्रण कार पर से हट गया और कार सीधे जाकर डिवाइडर से जा टकराई, जिससे उसके इंजन में आग लग गई. टक्कर की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकले, जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक कार आग का गोला बन गई थी. गनीमत रही कि इस अगलगी में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि कार सवार तीनों लोग मानगो से एग्रिको की ओर जा रहे थे. इस घटना में उन्हें मामूली चोट आई है.