जमशेदपुर : बर्मामाइंस में गोलपहाड़ी की महिला दीपा कौर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने थाना में काफी देर तक हंगामा किया। मुआवजे पर सहमती नहीं बन पाने से परिजनों में काफी आक्रोश देखा गया। इधर, कुछ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के प्रयास के बाद पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तेल टैंकर को तो बरामद कर लिया, परंतु उसका मालिक बात करने के लिए थाना नहीं आया। घटना से आक्रोशित काफी संख्या में लोग उत्तरी ससुनीगडिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य श्वेता जैन के नेतृत्व में थाना पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा किया।
थाना में नारेबाजी करते परिजन और जनप्रतिनिधि
थाना प्रभारी के छुट्टी पर होने के कारण मुआवजे को लेकर कोई भी बात नहीं बन सकी। हालांकि परिजनों द्वारा टैंकर का नंबर पुलिस को उपलब्ध करवाए जाने के बाद पुलिस ने टैंकर को भारत पैट्रोलियम के स्टार टॉकीज स्थित डिपो से बरामद कर उसे थाना ले आई। टैंकर का चालक अब भी फरार बताया जा रहा है।पुलिस ने टैंकर के मालिक से संपर्क किया तो वह थाना आने को राजी नहीं हुआ। लेकिन उसने अपने प्रतिनिधि को थाना भेजा जहां पर मृतक के परिजनों और पुलिस के समक्ष मुआवजे को लेकर चर्चा हुई। परिजन जहां 15 लाख रुपये मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे थे तो वही टैंकर के मालिक की तरफ से आए प्रतिनिधि इस पर राजी नहीं हुआ। फिलहाल काफी दबाव के बाद तत्काल 50 हजार रुपये मृतका के परिजनों को टैंकर मालिक द्वारा देने पर सहमति बनी है। इसमें से 25 हजार रूपये आज दे दिए गए जबकि बचे 25 हजार कल दिए जायेंगे। वहीं, थाना प्रभारी के दो दिनों बाद छुट्टी से लौटने पर टैंकर का मालिक थाना पहुँच कर वार्ता करने को तैयार हुआ है। मृतका के पति ने आरोप लगाया कि पुलिस घटना को अंजाम देने वाले टैंकर व उसके मालिक को बचाने का प्रयास कर रही है।