जमशेदपुर : परसूडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ परसूडीह और पोटका के 22 युवकों ने पिकनिक मनाने के दौरान गैंगरेप किया। मामला दो दिनों के बाद जैसे ही थाने तक पहुंचा कि पुलिस ने करीब आधा दर्जन युवकों को देर रात छापेमारी करके उठा लिया है। युवकों को पुलिस की ओर से उठाए जाने के मामले में आरोपी पक्ष की ओर से भी बड़ी संख्या में लोग मंगलवार की सुबह से ही परसूडीह थाना को घेरे हुए हैं। आरोपी पक्ष के लोग पूरे मामले में जांच के बाद ही किसी तरह की कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
रविवार को पिकनिक मनाने गए थे आरोपी युवक
िजन 22 युवकों को आरोपी बनाया गया है कि वे रविवार को पिकनिक मनाने के लिए एक पिकनिक स्पॉट पर गए हुए थे। लौटते समय ही सभी ने उसके साथ परसूडीह ईलाके में ही गैंगरेप किया।
सोमवार को रातभर पुलिस ने की छापेमारी
घटना की शिकायत सोमवार को परसूडीह थाने में पीड़िता के परिवार के लोगों ने की थी। मामला थाने तक पहुंचते ही पुलिस ने सोमवार की रात पोटका और परसूडीह के कई ईलाके में छापमारी करके आधा दर्जन से ज्यादा युवकों को हिरासत में ले लिया है।
जो पिकनिक में नहीं गए थे उनके खिलाफ भी शिकायत
आरोपी पक्ष के परिवार के लोगों ने बताया कि उनका बेटा रविवार को पिकनिक मनाने के बजाए काम पर गया हुआ था। बावजूद उसका नाम भी मामले में डाल दिया गया है।
दोनों पक्ष के लोगों से पुलिस कर रही बातचीत
घटना के बाद मंगलवार को दोनों पक्षों की ओर से थाने का घेराव किए जाने पर परसूडीह थानेदार ने दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर बातचीत की। हालाकि समाचार लिखे जाने तक इसका हल निकलता नहीं दिख रहा था।
दोनों तरफ से हो रही राजनीति
पूरे मामले में दोनों पक्षों की ओर से राजनीति की जा रही है। दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग नेता पैरवी करने के लिए थाने पर पहुंचे हुए थे। नेता को ही मामले का जिम्मा सौंप दिया गया है कि आगे क्या करना है।
पुलिस ने कहा कि शिकायत मिली है, एफआईआर नहीं हुई
घटना के बारे में परसूडीह पुलिस से संपर्क करने पर पुलिस का कहना था कि घटना की लिखित शिकायत दी गई है। मामले में 22 लोगों पर आरोप लगाया गया है, लेकिन अभी तक एफआईआर नहीं की गई है।
पीड़िता का पुलिस कराएगी मेडिकल जांच
पुलिस का कहना है कि घटना में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा तो पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद ही हो सकेगा। दोपहर तक पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए नहीं भेजा था। पूरी घटना परसूडीह और इसके आस-पास के ईलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।