जमशेदपुर : आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर की ओर से आनंद मार्ग के 3 घंटे के रक्त दान शिविर में 15 यूनिट रक्तदान किया गया. इस मौके पर मानव कल्याण के लिए ब्लड बैंक में उपस्थित लोगों के बीच प्राकृतिक कल्याण के लिए पौधा दान भी किया गया. खास बात यह रही कि 44 डिग्री तापमान के बावजूद भी युवाओं ने यहां रक्तदान किया. उनका उत्साह देखते ही बन रहा था. प्रचंड गर्मी के कारण ब्लड सेंटर की आवश्यकता को देखते हुए आनंद मार्ग का इस महीने का चौथा रक्तदान शिविर है. (नीचे भी पढ़ें)
आनंद मार्ग के सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है. कारण रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता. परम पुरुष के छोटे-छोटे बच्चों के कष्ट निदान के लिए रक्तदान करते हैं, इसलिए इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है. मौके पर रक्तदाताओं के हौसला को बढ़ाने के लिए भाजपा नेता दिनेश कुमार एवं ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी ने पौधा एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.