जमशेदपुर, । 16 दिवसीय 75वां सास्था प्रीति महोत्सव 28 जनवरी से धर्मसास्था समुहम के उत्तरी सबरीमलाई सास्था मंदिर जमशेदपुर के प्रांगण में आयोजित होगा। यह धर्मसास्था समुहम, जमशेदपुर का 75वां वर्ष है। प्रत्येक वर्ष की भांति आयोजित होने वाले धर्मसास्था प्रीति महोत्सव के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधन समिति के चेयरमैन पी. एन. शंकरन ने बताया कि 16 दिवसीय इस आयोजन को पूरा करने के लिए देश के विभिन्न शहरों से 22 विद्धान पंडितों को आमंत्रित किया गया है, जो मद्रास, त्रिचूर, बनारस तथा मुम्बई से यहां आ रहे हैँ। उन्होने बताया कि 28 जनवरी की संध्या को महागणपति की आराधना के साथ ही इस आयोजन का शुभारंभ हो जायेगा, जिसके पश्चात प्रत्येक दिन गणपति आराधना के साथ, किये जाने वाले अन्य धार्मिक अनुष्ठान में रुद्राभिषेक, शतचण्डी महायज्ञ, सहस्त्र कलशाभिषेक, तुलसी पूजा के साथ मंदिर में स्थापित देवी देवताओं के लिए जप पूजा होम का आयोजन होगा। उन्होने बताया कि पूजा के विधि विधान की समाप्ति भगवान के नगर भ्रमण तथा भक्तों के प्रसाद ग्रहण से होगी। उन्होने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए ही धर्मसास्था का अवतरण हुआ है और विश्व कल्याण के लिए प्रत्येक वर्ष जमशेदपुर के धर्मसास्था मंदिर में सास्था प्रीति महोत्सव का आयोजन किया जाता है।श्री शंकरन के साथ एन राममूर्ति, केपीजी कृष्णऩ नायर, के. मुरलीधरन, केएस जयरामन, एएस विश्वेश्वरन उपस्थित थें।