जमशेदपुर : जमशेदपुर के पूर्व पीपी एवं कोल्हान के पुलिस उप महानिरीक्षक के विधि सलाहकार जयप्रकाश के पिता स्वर्गीय रामनाथ प्रसाद 17वीं पुण्य तिथि गुरुवार को मनाई गई. उनका जन्म वर्ष 1923 में हुआ था, जबकि 31 दिसंबर 2006 को उनका निधन हो गया था. स्वर्गीय प्रसाद बिहार के सीवान जिला गौर ग्राम के रहनेवाले थे. महाराजगंज प्रखंड में 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी. वे हमेशा स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय फुलेना सिंह के साथ रहते थे, जो उसी साल पुलिस फायरिंग में शहीद हो गए थे. उनकी प्रतिमा महाराजगंज के मुख्य चौराहे पर अवस्थित है. (नीचे भी पढ़ें)
सामाजिक कार्यों में थी बेहद सक्रियता
बाद में स्वर्गीय रामनाथ प्रसाद ने भारतीय रेल में योगदान दिया और गोरखपुर से डिविजनल कमर्शियल अफसर के पद से सेवानिवृत हुए. उसके बाद वे सामाजिक कार्यों में सक्रिय हो गए एवं अपने गांव गौर एवं निकटवर्ती गांवों में दो बालिका विद्यालय एवं तीन बालक सह बालिका विद्यालयों की स्थापना की. उनकी पुण्य तिथि आज उन क्षेत्रों एवं जमशेदपुर में जयप्रकाश के आवास पर भजन- कीर्तन एवं प्रसाद वितरण के साथ मनाई गई.