Jamshedpur : झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप) की 17वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता-2021 का शुभारंभ मंगलवार से हुआ। सिदगोड़ा स्थित जैप-6 के परिसर में जैप डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर एसएसपी डॉ. तमिल एम वाणन और सिटी एसपी सुभाष चन्द्र जाट के साथ कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। जैप, आईआर, एसआईआर, एसआईएसएफ के 908 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन वालीबॉल, हैंडबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, हाकी की स्पर्धाएं हुईं।बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को डीआईजी ने सम्मानित किया।
स्वास्थ्य का रखे ख्याल : जैप डीआइजी
डीआइजी राजीव रंजन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस जवान कोरोना जैसी महामारी से निपटने में लगे हुए थे। बीमारी के प्रकोप कम होने के बाद खेल आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए जमशेदपुर को उपयुक्त स्थान मानते हुए यहाँ खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय हुआ। उन्होंने बताया कि कोरोना के बाद लोग अपनी स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक हुए है, और खुद को स्वस्थ्य रखने के लिए खेल से बेहतर माध्यम कुछ भी नहीं है। डीआइजी ने सभी जवानों को आपसी भाईचारा और अनुशासन बना कर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस आयोजन में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
विभिन्न प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जैप-6 की मेजबानी में आर्मरी ग्राउंड में फुटबॉल में आईआरबी-5 और एसआईएसएफ तथा जैप-9 और एसआईआरबी-2 के बीच खेला गया मैच 1-1 गोल की बराबरी पर छूटा। एसआईआरबी-1 ने जैप-8 को 3-0 गोल से हराकर विजय अभियान शुरू किया। जेआरडी टाटा खेल परिसर में हॉकी, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, वालीबॉल, बॉक्सिंग और तीरंदाजी की स्पर्धाएं हो रही हैं। एथलेटिक्स के गोलाफेंक स्पर्धा में जैप-10 की लवलीन तिग्गा ने स्वर्ण और मीना जाते ने कांस्य पदक जीता। जैप-8 की वेरोनिका लकड़ा ने रजत पदक जीता।